बहराइच, नवम्बर 27 -- बहराइच। उ.प्र. रोजगार मिशन अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में अधिक से अधिक महिलाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 29 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे महिला महाविद्यालय बहराइच में पिंक रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में पुखराज हेल्थ केयर द्वारा ट्रेनर, टीम लीडर व प्रबन्धक पद हेतु तथा भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी के पद पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। जबकि यूनिक इण्टरप्राइजेज बहराइच द्वारा स्वरोज़गार हेतु गेहूं के डण्ठल से कलाकृति बनाये जाने हेतु प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जायेगी। कुमार ने बताया कि न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी अपने ...