पटना, जुलाई 14 -- सरकारी कर्मचारी का दर्जा समेत अपनी आठ सूत्री लंबित मांगों को लेकर पीडीएस दुकानदार एकबार फिर आंदोलन की तैयारी में हैं। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद ने सोमवार को बताया कि बिहार विधानमंडल के आगामी मानसून सत्र के दौरान एसोसिएशन धरना-प्रदर्शन के साथ विधानसभा का घेराव करेगा। आंदोलन का नेतृत्व महिला पीडीएस दुकानदार करेंगी। रविवार को एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय हुई बैठक के दौरान राज्यभर से आए जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से पीडीएस डीलर महिला टीम के समर्थन का निर्णय लिया। आंदोलन 21 जुलाई से लेकर मानसून सत्र के अंत तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...