गाजीपुर, नवम्बर 18 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को मनोविज्ञान विभाग की ओर से नवप्रवेशी छात्राओं का परीक्षा पूर्व उत्साहवर्धन एवं स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. अनीता कुमारी एवं मनोविज्ञान विभाग प्रभारी डा. शिव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य डा. अनीता कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय सिर्फ पढ़ाई का स्थान ही नहीं है, बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ नया करने, नया रचने, नया सीखने मित्र बनाने, अनुभव को प्राप्त करने एवं भावी जीवन के लिए समग्र तैयारी का समय भी है। अपनी गलतियों से सीखना होगा और नए दायित्वों एवं चुनौतियां का आगे बढ़कर सामना करना होगा। इस अवसर पर सोनम कुमारी एवं श्रेया वर्मा द्वारा ...