बदायूं, अक्टूबर 6 -- महिला पीएसी बटालियन में दो अक्तूबर की रात सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों के बीच कहासुनी और विवाद का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सैंजनी स्थित महिला पीएसी बटालियन के सुरक्षा सुपरवाइजर उसावां थाना क्षेत्र के अभिगांव के रहने वाले आकाश कुमार पुत्र हरीभान सिंह बताया कि सुरक्षा गार्ड जगवरन यादव पुत्र महाराजदीन यादव निवासी रसा मजरा ऐंजर सुल्तानपुर बिना अनुमति के जबरन पीएससी महिला बटालियन में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड सत्यओम ने जबरन बटालियन में घुसने का विरोध किया और कहा कि रात में बटालियन में घुसने को किसी को अनुमति नहीं है। इसके बाद जगवरन यादव हमलावर हो गया और गालीगलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने लगा। आकाश ने बताया ...