भागलपुर, जून 22 -- नगर परिषद वार्ड 22 की पार्षद रीता देवी पति विपिन कुमार साकिन शाहाबाद ने मारपीट, रंगदारी मांगने सहित विभिन्न आरोपों में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में बताया गया है कि प्याऊ का कनेक्शन नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश से गंगा मिस्त्री प्याऊ का कनेक्शन कर दिया। मैं देख रही थी। पुरुषोत्तम कुमार, नरेश मोहन मंडल, शाहाबाद वहां आए और मेरे साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने लगे। बोला की प्याऊ का कनेक्शन यहां से तुम को नहीं ले जाने देंगे यदि कनेक्शन ले जाना चाहते हो तो Rs.50000 नगद हमें देना होगा। इसके बाद मारपीट भी की। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पार्षद के दिए आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...