रुद्रपुर, मई 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भाजपा के एक कार्यकर्ता पर अपने साथी के साथ वार्ड 11 की महिला पार्षद को चापड़ से काटने की धमकी देने का आरोप है। गुरुवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले से गुस्साए लोगों ने वार्ड में प्रदर्शन किया। वार्ड 11 की पार्षद नीतू पत्नी मानवेन्द्र कुमार राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे ट्रांजिट कैंप निवासी रविन विश्वास पुत्र नगेन्द्र विश्वास अपने साथी हिरामन के साथ उनके घर के बाहर आया। आरोप है कि यहां रविन सार्वजिनक रूप से उन्हें, उनके बेटे और पति को चापड़ से काटने की धमकी देने लगा। लोगों के एकत्र होने पर वह अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। पार्षद ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान रविन की बेटी वार्ड 11 से पार्षद...