नई दिल्ली, फरवरी 23 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई टाल दी है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया की अनुपलब्धता की वजह से सुनवाई को टाला गया है। अगली सुनवाई के लिए तीन मार्च का दिन तय किया गया है। पिछले साल मई में अदालत ने छह में से पांच महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोपों के आधार पर बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था। अदालत ने सह-आरोपी और डब्ल्यूएफआई के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ भी आपराधिक धमकी का आरोप तय किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...