नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत में महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में गुरुवार को अभियोजन पक्ष ने अपने साक्ष्य पेश किए। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया की अदालत ने मामले में अगली सुनवाई आठ जूलाई के लिए सूचीबद्ध की है। मामले में महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। बता दें कि पिछले वर्ष अदालत ने सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए बल प्रयोग के आरोप तय किए थे। बृजभूषण ने खुद को निर्दोष बताया था। दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र में घटनाओं के दौरान खींची गई तस्वीरें जमा की हुई हैं। आरोप पत्र में कहा गया था कि छह शीर्ष पहलवानों की शिकायतों की अब तक की जांच के आधार पर सिंह पर यौन उत्...