गाजीपुर, जून 26 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रामकरन दादा स्पोर्ट्स एकेडमी की पहलवान फ्रीडम यादव भारतीय कुश्ती सीनियर महिला अंतरराष्ट्रीय मैच में एक बार फिर जनपद का नाम रोशन करने जा रही हैं। तुर्की के ग्रीको-रोमन में 26 से 29 जून तक आयोजित होने वाली यासर दोगु, वेहबी एमरे और हामित कपलान अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए बुधवार को रवाना हुई। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए फ्रीडम का चयन इस बार भारतीय कुश्ती टीम में हुआ है। यह जानकारी स्टेडियम के कोच राम आशीष यादव ने दी। स्टेडियम के संस्थापक आशीष यादव राहुल बताया कि स्टेडियम की महिला पहलवान फ्रीडम यादव के रूप में तो पहले भी कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू, पूर्व एमएलसी विजय यादव, जिला विद्या...