मथुरा, जून 12 -- मथुरा के छटीकर कस्बे कोतवाली मथुरा क्षेत्र के अंतर्गत होलीगेट के निकट स्थित एक मंदिर के सेवायत द्वारा राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान को पूजा करने से रोक दिया गया। जब महिला पहलवान ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि अभद्रता की गई। बाद में पुलिस ने पहुंचकर पूजा करायी। मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर की एक महिला पहलवान होलीगेट के निकट स्थित एक मंदिर पर हनुमान जी की पूजा करने गई। आरोप है कि मंदिर के सेवायत ने उसको पूजा करने से रोक दिया गया। महिला पहलवान ने घटना की शिकायत फोन पर सीओ सिटी को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी होलीगेट पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने अपनी मौजूदगी में महिला पहलवान को शान्ति पूर्वक पूजा कराई। महिला पहलवान ने पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि महिला के प्रति द्वेषभाव रखने वाले ऐसे मंदिर के सेवायतों ...