सिद्धार्थ, जनवरी 12 -- जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद। जोगिया क्षेत्र के करौंदा मासिना गांव में बाबू सर्वजीत सिंह की स्मृति में आयोजित कुश्ती दंगल में इस बार महिला पहलवानों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस पारंपरिक दंगल के दूसरे दिन का उद्घाटन सांसद जगदंबिका पाल ने किया और महिला पहलवान रूबी थापा व सोनम पांडेय का हाथ मिलवाकर मुकाबलों की शुरुआत कराई। इसमें रूबी विजई रहीं। दंगल में देश के विभिन्न राज्यों से आए 10 जोड़ी पहलवानों ने दमखम दिखाया। ग्राम प्रधान प्रभु दयाल यादव के संयोजकत्व में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रूबी थापा और सोनम पांडेय के बीच हुआ मुकाबला दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें रूबी थापा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। पुरुष वर्ग में राजस्थान के म...