दुमका, मार्च 8 -- मसलिया, प्रतिनिधि। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर रांगा पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को भीएलई के प्रखंड प्रवन्धक दीपक कुमार मंडल एवं भीएलई पुष्पा कुमारी के तत्वावधान में पशु से संबंधित रोगों को लेकर वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों पशुपालकों को प्रॉजेक्टर के माध्यम से पशुओं से मनुष्यों में होने बाली संक्रमित रोगों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर कहा गया कि घर मे मवेशियों को समय पर टीकाकरण करना आवश्यक है। साथ ही अगर मवेशियों को किसी प्रकार की बीमारी हो तो उसे जल्द से जल्द पशु चिकित्सालय में इलाज कराए। वहीं पशुओं से मनुष्यों को होने वाले जूनोटिक रोगों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं बताया गया कि आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार से भी कई रोगों को ठीक किया जा...