सिमडेगा, जून 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बांसजोर ओपी क्षेत्र के पहाड़टोली गांव में एक महिला पर हुए जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। पुलिस ने मीरा तिर्की नामक महिला पर हुए जानलेवा हमले के मामले में उसके दूसरे पति इरकन बागे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शनिवार को एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि चार जून की सुबह पुलिस ने पहाड़ टोली गांव के पहुंच पथ से मीरा तिर्की को खून से लतपथ घायलावस्था में पाया गया था। एसपी ने बताया कि मामले के उदभेदन के लिए एसडीपीओ बैजु उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इसके बाद एसडीपीओ बैजू उरांव घटना स्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली थी। साथ ही साथ घायल महिला से भी पुछताछ की थी। उन्होंने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि पिछले मंगलवार को गांव में पंचायत की बैठ...