मधेपुरा, जून 15 -- आलमनगर एक संवाददाता। पुलिस ने नरथुआ गांव में महिला को धारदार हथियार से जख्मी करने के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसआई दीपक कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल आदि के सहयोग से नरथुआ गांव निवासी अरुण कुमार और उसके पुत्र हेमंत कुमार को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। जख्मी महिला के पति के आवेदन पर इन लोगों को आरोपी बनाया गया है। घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे की बतायी गयी है। नरथुआ गांव के आवेदक प्रभात कुमार ने बताया है कि 13 जून की सुबह साढ़े छह बजे अपने ट्रैक्टर से दूसरे लोगों का कुट्टी काटने गया था। पत्नी नीलम देवी अकेले घर में स्नान कर पूजा कर रही थी और मेरा छोटा बेटा योगेश कुमार दरवाजे पर पढ़ रहा था। इसी दौरान कुछ लोग दिवाल से कूदकर घर में घुस गए और धारदार दबिया से उसकी पत्नी को बुरी तरह जख्म...