अमरोहा, जुलाई 9 -- मंगलवार को कोतवाली पर प्रदर्शन कर क्षेत्र के गांव रुद्रपुर के ग्रामीणों ने एक महिला पर युवाओं को छेड़छाड़ व दुष्कर्म आदि के झूठे मुकदमों फंसाने का आरोप लगाया। बताया कि ऐसा करने के पीछे उसका मकसद रकम ऐंठना है। मांग करते हुए कहा कि महिला की हर शिकायत की गहनता से जांच की जाए। बिना जांच किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा से शिकायत कर बताया कि एक महिला गांव के कई युवकों पर आए दिन छेड़छाड़ व दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देकर रुपये हड़प चुकी है। हाल ही में महिला ने गांव निवासी एक युवक पर छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज कराया है। अब महिला गांव के एक अन्य युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराना चाहती है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि सिर्फ महिला के आरोप प...