बागेश्वर, जुलाई 20 -- क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का आतंक बना हुआ है। वह आए दिन लोगों को जख्मी कर रहे हैं। रविवार की सुबह कपकोट निवासी 62 साल की कमला देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह अपने घर के पास काम कर रही थी। इसी बीच बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। महिला के पीठ, सिर तथा हाथ में दांत से गहरे जख्म कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग लाठियां लेकर पहुंचे। इसके बाद बंदर इधर-उधर भागे। घायल को परिजन सीएचसी कपकोट लाए। लोगों ने वन विभाग से महिला को मुआवजा देने की मांग की है। इधर, वन विभाग के दरोगा केसर सिंह भी अस्तपाल पहुंचे। उन्होंने घायल महिला का हाल जाना। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...