अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- महिला पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मढाहबीबपुर की एक महिला ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट व पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। दुर्गेश के अनुसार उसके पिता द्वारा वर्ष 2023 में उसकी शादी गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाने के गांव कानीगढ़ी के कर्मवीर सिंह के बेटे अनिल कुमार के साथ पूर्ण दान दहेज देकर की गई थी। शादी के बाद सास देववती, ससुर, ननद मंजू व कमला एक बाइक व पचास हजार रुपए की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। 27 अगस्त को सभी ने मिलकर पीड़िता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया, किसी प्रकार पीड़िता ने कमरे में घुसकर जान बचाई तथा पुलिस को कॉल की। पुलिस मौके पर आई और समझा बुझाकर चली गई। उसके बा...