संतकबीरनगर, नवम्बर 1 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के दुघरा उर्फ खैरा गांव निवासी एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दो हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी है। एसपी को दिए गए प्रार्थनापत्र में धनघटा थाना क्षेत्र के दुघरा उर्फ खैरा गांव निवासी विद्या देवी पत्नी टिकोरी ने बताया कि उसके गांव निवासी अनिल पुत्र रामललित और रामललित पुत्र मूरत मनबढ़ और दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। उक्त दोनों उसकी जायजात को हड़पने की फिराक में हमेशा लगे रहते हैं। इसी कारण को लेकर उसे और उसके परिवार को हमेशा हैरान और परेशान करते रहते हैं। बीते 28 अक्टूबर की दोपहर में वह अपने खेत में मूंगफली की खुदाई कर रही थी उसी दौरान उक्त दोनों खेत में पहुंच गए और उसे भद्...