मेरठ, अक्टूबर 14 -- मवाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक छात्र और उसके मामा पर महिला ने दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। मवाना निवासी छात्र ने बताया कि करीब तीन माह पहले एक महिला से मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद महिला ने मवाना थाने में छात्र और उसके मामा के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करा दिया था। अब वह मुकदमा खत्म कराने के नाम पर रुपये मांग रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...