मुरादाबाद, जुलाई 8 -- थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ग्राम रूस्तमपुर तीगरी निवासी छह लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने एवं छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि 19 जून की शाम को 5 बजे वह अकेले घर घरेलू कामकाज कर रही थी। अचानक मोहम्मद उमर, नजाकत, रहीस, कामिल, शादाब और उवैस घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने गालियां देते हुए मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया। कामिल ने तमंचे से वार किया और कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ की। शोर-शराबा होने पर पड़ोसी छिद्दा और जलीस मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...