बदायूं, अगस्त 26 -- सहसवान। जीने के रास्ते घर में घुसे चोरों ने नकदी, जेवरात समेत हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। कुंडल उतारने के दौरान महिला जागी तो उस पर तमंचा तानकर कुंडल छीन लिए। महिला ने एक को नामजद करते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव वाजिदपुर निवासी सरोजा पत्नी पान सिंह का कहना है कि उनका मकान गांव के बाहर खेत में बना हुआ है। रविवार रात वह अपने घर में बच्चों के साथ नीचे सो रही थी और पति छत पर सो रहे थे। रात में जीने के रास्ते घर में घुसे चोरों ने बक्से में रखे 18 हजार रुपए, चांदी की पायल, मोबाइल आदि सामान चोरी कर लिया। चोरों ने उसकी नाक में पहनी सोने की लौंग भी निकाल ली। जब चोरों ने उसके कानों से कुंडल उतारने का प्रयास किया तो वह जाग गई। इसके बाद एक ने उस पर तमंचा तान दिया और दूसरे व्यक्ति ...