मुजफ्फर नगर, मई 23 -- थाना क्षेत्र के ग्राम चौकडा से पुलिस ने महिला के ऊपर जानलेवा हमला करने एवं जातिगत टिप्पणी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का चालान करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है। सीओ सदर देवव्रत वाजपेई के निर्देशन में चरथावल प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी अमित कुमार,उपनिरीक्षक अमित कुमार,कांस्टेबल जुहैब आलम आदि ने मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के ग्राम चौकडा से महिला के ऊपर जानलेवा हमला करने एवं एससी एसटी एक्ट में नामजद वांछित अभियुक्त संजय उर्फ संजू पुत्र नकली व पूर्ण सिंह पुत्र नकली निवासीगण ग्राम चौकडा थाना चरथावल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्त का चालान करते हुए जेल भेज दिया है। ...