लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में महिला पर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया है। पुलिस ने महिला के पुत्र की तहरीर पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम शिवपुरी निवासी नेतराम पुत्र डालचंद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि रविवार की देर शाम गांव निवासी धस्सु पुत्र जगदीश शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था। विरोध करने पर धस्सु और उसके पुत्र दीपक और रजनी ने घर में घुसकर उसकी मां को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मां का सिर फट गया। पुलिस ने महिला को घायल अवस्था में सीएचसी भिजवाया जहां महिला की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...