गोरखपुर, जून 12 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के सिक्टौर में आपसी रंजिश में महिला की पिटाई कर दी गई। आरोप है कि मरा समझकर आरोपित उसे नाला में फेंककर फरार हो गए थे। सूचना के बाद पुलिस ने मामले में मां व बेटियों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खोराबार थाना क्षेत्र के सिक्टौर निवासी रीता देवी पत्नी भरत प्रसाद ने खोराबार पुलिस को बताया कि 7 जून की सुबह करीब 7.30 बजे अपने दरवाजे पर बैठकर आरओ पानी वाले का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान बगल की महिला बार-बार पैर में ठोकर मारकर आवाजाही कर रही थी। जब विरोध किया तो पहले से तैयार उसकी दो बेटयां व लड़का डंडा लेकर टूट पड़े और बुरी तरह मारापीटा, जिससे महिला बेहोश हो गई। आरोपित महिला को मरा समझकर नाले में फेंकर भाग गए। जानकारी होने पर लोगों ने मुझे नाले से निकाल कर जान ...