बागपत, जून 9 -- क्षेत्र के गांव चान्दनहेडी में महिला पर छींटाकशी को लेकर दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई। इस झगड़े में एक युवक घायल हुआ है। रविवार कि शाम चान्दनहेडी गांव में एक युवक जब अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जा रहा तो गांव के दूसरे युवक ने बाइक सवार महिला को कुछ कह दिया। इस पर बाइक सवार युवक ने दूसरे युवक के साथ गाली गलौज की। उसके बाद दोनों युवकों के परिजन आमने-सामने आ गए। गाली गलौज के साथ दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें एक युवक खालिद घायल हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के थाने पर तहरीर दी हैं। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी पर भेज दिया। दोनों पक्षों के तीन तीन व्यक्ति पुलिस ने हिरासत में लिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...