काशीपुर, मई 28 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को कोतवाली पहुंची स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर ने अपने उच्चाधिकारियों के साथ एक महिला के खिलाफ तहरीर देकर घर में गर्भवती महिला का प्रसव करवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद टीम ने आरोपी महिला के घर पर जाकर पूछताछ की। मुंडिया की आशा वर्कर निशा अपनी ब्लॉक कोआर्डिनेटर बृजबाला शर्मा, आशा फेसिलेटर आशा देवी ओर आशा वर्कर कुलविंदर कौर के साथ कोतवाली पहुंची। पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वार्ड नंबर 3 की एक महिला ने उसके क्षेत्र की एक गर्भवती महिला के घर पर जाकर डिलीवरी करने का प्रयास किया। जिससे महिला की हालत काफी खराब हो गई। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई और गर्भवती को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। पुलिस ने महिला के घर जाकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। वहीं सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता ने बता...