लखनऊ, नवम्बर 20 -- काकोरी,संवाददाता। काकोरी क्षेत्र के बड़ागांव में गुरुवार को आम के पेड़ों की कटान से महिला के खेत में टहनियां गिरने से विवाद हो गया। आरोप है धान की फसल खराब होने का विरोध करने पर गांव के दबंगों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। बड़गांव निवासी घायल महिला रामकली ने बताया कि उनके खेत के पास स्थित एक बाग में गांव निवासी सगे भाई संजय और विजय के आम के बाग में पेड़ों की कटान कराई जा रही थी। कटान के दौरान भारी टहनियां रामकली के धान के खेत में गिरने से फसल क्षतिग्रस्त होने लगी। इसका विरोध करने पर सगे भाई संजय और विजय अपने साथियों लालजी और शालू के साथ मौके पर पहुंचे और रामकली को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...