प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थानाक्षेत्र के दिलीपपुर की रहने वाली उमा पांडेय ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 अक्तूबर को जमीन की रंजिश में पड़ोस के अजय कुमार पांडेय ने उनके घर के सामने की बाउंड्रीवॉल गिरा दिया था। विरोध करने पर उस पर लाठी, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। उस दौरान परिवार के लोगों ने सुलह करा दी थी, लेकिन दो सप्ताह बाद रविवार सुबह पड़ोसियों ने घर आकर धमकी दी। उमा ने घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। देर शाम पीड़िता की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने दिलीपपुर गांव के अजय पांडेय, विजय पांडेय, प्रियांशु पांडेय व प्रत्युष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...