मेरठ, अक्टूबर 23 -- दौराला। जमालपुर में महिला पर कमेंट को लेकर बुधवार को दो युवको में जमकर मारपीट हुई। बीचबचाव को आई एक युवक की मां सहित दोनों युवक घायल हो गए। परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना इंचौली की लावड़ चौकी क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी जोनी ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी ने बताया कि पड़ोसी युवक अनुज कुमार उस पर कमेंट कर रहा है। उसने युवक से कमेंट का विरोध किया तो युवक ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी जिसमें दोनों घायल हो गए। बीच-बचाव में आई अनुज की मां कमलेश भी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को चौकी ले आई और घायल महिला को परिजनों की मदद से अस्पताल में भर्ती...