देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र के सिंगारडीह आमगाछी गांव में आपसी विवाद ने तब गंभीर रूप ले लिया जब 62 वर्षीया गायत्री देवी पर पड़ोसियों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर सिर पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया। घटना को लेकर पीड़िता ने रिखिया थाना में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गायत्री देवी, पति नरेश मोदी उर्फ सुरेश मोदी ने आवेदन में बताया है कि 10 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे घर की दीवार पर गिरी ईंट समेटकर रख रही थी। उसी दीवार पर पड़ोस की नीतू देवी, पति अशोक चौरसिया अपने जूते और अन्य सामान सुखाने रखी थे। सामान हटने से कुछ ईंटें गिर गईं, उसी बात को लेकर नीतू देवी नाराज हो गईं और गाली-ग्लौज करते हुए झगड़ा करने लगीं। आरोप है कि थोड़ी ही देर में नीतू ने परिजन आर्यन चौरसिया, अंशु चौरसिया , गिरिधारी मोदी, राजेश मोदी, अहिल्या देव...