हजारीबाग, जनवरी 31 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में समेकित बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में विदाई सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सीडीपीओ नीलू रानी ने की। समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख रेणु देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, सीओ सह बीडीओ श्रवण कुमार झा उपस्थित थे। समारोह में बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका मटिण्डा टोप्पो के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सेविकाओं ने उपहार के साथ भावपूर्ण विदाई दी। सीडीपीओ कार्यालय के कर्मियों ने भी प्रसस्ति पत्र से सम्मानित कर विदाई दी। समारोह में सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि सेवानिवृत्त पर्यवेक्षिका पहले सेविका का कार्य करते हुए पर्यवेक्षिका के पद पर चयन हुआ। उन्होंने अपने कार्यकाल में समय और विभागीय दायित्व को बखूबी निभाया। इनके उज्जवल भविष्य की...