रामगढ़, अगस्त 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को महिला पर्यवेक्षिका के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने महिला पर्यवेक्षिका पुष्पांजलि कुमारी को उनके स्थानांतरण होने पर विदाई सह सम्मान दिया। आंगनबाड़ी सेविकाओं के तरफ से अंचल पदाधिकारी केके वर्मा ने पर्यवेक्षिका पुष्पांजलि कुमारी को भेंट प्रदान किया। पर्यवेक्षिका पुष्पांजलि कुमारी का स्थानांतरण चुरचू प्रखंड हुआ है। इस अवसर पर नई महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी योगदान दीं। इस अवसर सीओ केके वर्मा, नई महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी सहित विभिन्न आंगनबाड़ी की सेविका उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...