अररिया, अक्टूबर 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि जिले के सेविकाओ के लिए अच्छी खबर है। अनुबंध के आधार पर आंगनबाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पद पर नियोजन के लिए रिक्तियां प्रकाशित की गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है। कुर्साकांटा के प्रभारी सीडीपीओ अहमद राजा खान ने बताया कि अररिया जिला के अन्तर्गत सेविका प्रोन्नति द्वारा संविदा आधारित महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर नियोजन होना है। आयुक्त पूर्णियां प्रमंडल पूर्णियां द्वारा 20 रिक्त पदों पर आदर्श आरक्षण रोस्टर के आधार पर बहाली होगी। सेविका का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण या समकक्ष होनी चाहिए। आवेदिका चयन वर्ष 2025 की पहली जनवरी को 10 वर्ष का कार्यकाल आंगनबाड़ी सेविका के रुप में पूर्ण किए हो। इसके साथ ही सेविका जिले का स्थायी निवासी होना चाहि...