जहानाबाद, अगस्त 5 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महिला पर्यवेक्षिका रिता कुमारी का स्थानांतरण करपी परियोजना से हुआ है। इसको लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिप्रा सिंह ने कहा कि एक महिला पर्यवेक्षिका का समाज के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है। आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों या पोषाहार प्राप्त करने वाले बच्चे, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं ,माताओं का ख्याल रखने में सेविकाओं का सहयोग करने में इनकी भुमिका महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में पर्यवेक्षिका का स्थान काफी ऊंचा है। सीडीपीओ ने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाना...