पूर्णिया, मार्च 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति की प्रक्रिया की स्थिति के बारे में पूछा गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 34 पदों के लिए रिक्ति प्रकाशित की गई थी। रिक्ति के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों का काउंसलिंग लंबित है। जिला पदाधिकारी द्वारा अविलंब काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर मेधा सूची बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ करने के साथ काउंसलिंग की सूचना सभी आवेदकों को देने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा पूरी काउंसलिंग की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने तथा काउंसलिंग की तिथि को सभी कागजातों तथा मेधा सूची को ऑनलाइन अपलोड कराने का निर्देश दिया।...