अररिया, नवम्बर 25 -- अररिया, संवाददाता डीएम के निर्देश के आलोक में सेविका प्रोन्नति से महिला पर्यवेक्षिका के कुल 20 रिक्त पदों के लिए जिला प्रशासन ने आवेदन आमंत्रित किया है। दी गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न कोटि के कुल 20 रिक्त पदों को सेविका प्रोन्नति द्वारा भरा जाना है। पूर्व में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक निर्धारित की गई थी। वहीं अब अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि फिर से निर्धारित की गई है। अब ऑनलाइन आवेदन 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं। बताया गया कि जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...