नैनीताल, मई 29 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र स्थित एक होटल में महिला पर्यटक के साथ अभद्र व्यवहार करने पर होटल कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। हल्द्वानी निवासी महिला नैनीताल घूमने आई थीं। वह बुधवार की रात तल्लीताल जू रोड स्थित एक होटल में ठहरी हुई थीं। रात में होटल का एक कर्मचारी उनके कमरे में झांकता पाया गया। महिला ने विरोध किया, तो कर्मचारी ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। घटना की सूचना महिला ने डायल 112 पर दी, पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कर्मचारी को थाने ले आई। कर्मचारी ने अपनी गलती स्वीकार की और महिला से माफी मांगी। थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि आरोपी कर्मचारी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...