अलीगढ़, जून 9 -- महिला परीक्षार्थी का जबरन हिजाब हटाने के मामले ने पकड़ा तूल 0 आरोप-प्रत्यारोप 0 प्रवेश परीक्षा के दौरान इस तरह का आरोप सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 0 विवि प्रशासन ने आरोपों को बताया निराधार, परीक्षा की सुचिता का दिया हवाला अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता एएमयू में इन दिनों प्रवेश परीक्षा चल रही है। बीते शनिवार को दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान कुछ महिला परीक्षार्थियों के चेहरे से जबरन हिजाब हटाने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही कुछ पुरुषों के कक्षा के अंदर घुसकर महिला परीक्षार्थियों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि विवि प्रशासन ने रविवार को प्रेस नोट जारी करते हुए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। साथ ही परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए महिला शिक्षिका की देखरेख में फोटो खिंचवाने का हवाला दिया ...