हापुड़, दिसम्बर 28 -- हापुड़। मोदीनगर मार्ग स्थित सरस्वती बाल मंदिर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम के अंतर्गत मातृशक्ति संगोष्ठी कराई गई। जिसमें स्कूलों के बच्चों की माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संगोष्ठी का उद्देश्य समाज की मातृशक्ति को मंच पर एकत्रित एवं स्वयं का बोध जागरण कर आओ सखी संवारे अपना घर विचार को पोषित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हापुड़ की पूर्व चेयरपर्सन मालती भारती ने कहा कि विद्या भारती के सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को जागरूक, संगठित और सशक्त बनाना है ताकि वे कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भूमिका निभाते हुए समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान कर सकें। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कविता माधरे ने कहा कि महिला परिवार की प्रथम गुरू होती है जो...