महोबा, नवम्बर 1 -- महोबा, संवाददाता। अनुबंधित बस स्वामी के द्वारा महिला परिचालक के साथ की गई अभद्रता के मामले में बस का अनुबंध समाप्त किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक चित्रकूटधाम मंडल के द्वारा की गई कार्रवाई से अनुबंधित बस स्वामियों में हड़कंप मच गया है। महोबा डिपो में अनुबंधित बस स्वामी अब्दुल हलीम के द्वारा महिला परिचालक के साथ अभद्रता करते हुए बस से उतार दिया। महिला परिचालक के पूंछने पर बस स्वामी ने कहा कि उसके वाहन में वह नहीं चल सकती क्योकि वह उसे पसंद नहीं है। महिला परिचालक के द्वारा विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई। जिसके बाद बस स्वामी के द्वारा महिला परिचालक को धमकाया गया। केंद्र प्रभारी एमपी लखेरे को महिला परिचालक की ड्यूटी लगाने पर धमकाया गया। एआरएम के द्वारा पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया मगर मनमानी पर आमादा बस स्वामी ने स...