प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में महिला परिचालकों के प्रकरण को लेकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। निगम मुख्यालय लखनऊ से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि महिला अभ्यर्थियों के कार्याभिवेशन (ज्वाइनिंग) में अनावश्यक लापरवाही बरती जा रही है। मुख्यालय की ओर से पांच मई 2025 को जारी आदेश में महिला अभ्यर्थियों के नियुक्ति से जुड़े प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी महिला अभ्यर्थियों के कार्याभिवेशन की कार्रवाई पूरी नहीं की गई है, जिसे गंभीर लापरवाही मानते हुए मुख्यालय ने नाराजगी जताई है। मुख्यालय ने स्पष्ट कहा है कि यदि क्षेत्रीय अधिकारी महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद में नियुक्ति देने में असमर्थ हैं तो यह बात स्पष्ट करते हुए तुरंत रिपोर्ट भेजें। इस...