नोएडा, फरवरी 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नोएडा क्षेत्र में छह फरवरी को होने वाले रोजगार मेले को निरस्त कर दिया। इसमें संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती की जानी थी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि तीन फरवरी को विशेष कारणों के चलते रोजगार मेला निरस्त कर दिया गया। मेले का आयोजन के लिए मुख्यालय स्तर से नई तारीख घोषित होने पर इसकी जानकारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में चस्पा की जाएगी। कुछ अधिकारियों का कहना है कि रोजगार मेला जिन अलग-अलग डिपो में होना था, उनके अधिकारियों की ड्यूटी महाकुंभ मेले में लगी है। इस कारण रोजगार मेला निरस्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...