अयोध्या, जुलाई 19 -- अयोध्या, संवाददाता। परिवहन निगम परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो में 300 संविदा महिला परिचालकों की भर्ती होगी। पहले चरण में 97 परिचालकों की भर्ती हो चुकी है। अब द्वितीय चरण में रोजगार मेला के तहत महिला परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को द्वितीय चरण की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। परिचालक पद पर भर्ती के लिए विभिन्न जिले की महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया। महिलाओं ने अयोध्या धाम बस स्टेशन परिसर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में 300 पद के सापेक्ष आवेदन किए। उम्मीद जताई जा रही है कि दो दिन में अर्ह अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी कर दी जाएगी। अभी 203 परिचालक पद पर भर्ती होना है। द्वितीय चरण की आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में अयोध्या रीजन के आरएम विमल राजन, एआरएम वित्त अजय ...