नोएडा, नवम्बर 28 -- पांच में एक दस्तावेज होने पर भी नियुक्ति होगी अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा डिपो की बसों में एक बार फिर से अनुबंध पर महिला परिचालकों की भर्ती शुरू हुई है। अधिकारियों के अनुसार पांच दस्तावेज में से एक भी है तो सीधे महिला परिचालक को नियुक्ति पत्र मिलेगा। इनमें स्काउट गाइड, एनएसएस, एनसीसी, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन शामिल है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि मोरना स्थित नोएडा डिपो में आठ दिसंबर को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिला अभ्यर्थियों को स्काउट गाइड, एनएसएस, एनसीसी, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन और उत्तर प्रद...