नोएडा, जून 17 -- रंगदारी प्रकरण नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भेजी गई समाचार चैनल की महिला पत्रकार (एंकर) के बैंक खातों में जमा एक करोड़ से अधिक रुपये फ्रीज करा दिए। पुलिस जल्द ही दूसरे आरोपी के बैंक खाते को भी फ्रीज कराएगी। आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता से 2.26 करोड़ रुपये चेक से बीते एक वर्ष के भीतर लिए थे। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-62 में एक समाचार चैनल का मुख्यालय है। चैनल के सीईओ और मुख्य संपादक ने दो पत्रकार और एक महिला पत्रकार की मां के खिलाफ दस दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि चैनल में वर्ष 2022 से बतौर एंकर कार्यरत शाजिया निसार उन्हें दुष्कर्म समेत अन्य झूठे केस में फंसाने और आत्महत्या करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। वह उनसे अवैध रूप से 60 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। ब्लैकमेल करने...