देहरादून, जून 21 -- महिला पतंजलि योग समिति उत्तराखंड ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को दून में उत्साहपूर्वक मनाया। योग समिति ने राजपुर रोड स्थित स्वामी रामतीर्थ मिशन परिसर में योग शिविर का आयोजन किया। मेयर सौरभ थपलियाल ने दीप प्रज्जवलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। अपने सम्बोधन में मेयर ने कहा कि योग का अनुशासित जीवन, मानसिक शारिरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह दिवस न केवल योगाभ्यास बल्कि विश्व को भारत की आध्यात्मिक संस्कृति से जोड़ने का भी अवसर है। समिति की राज्य प्रभारी सीमा जौहर के नेतृत्व में सैकड़ों योग प्रशिक्षुओं ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। सीमा जौहर ने बताया कि योग भारत के प्राचीन परंपरा की धरोहर है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2015 में भारत के प्रस्ताव पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया, तब से ...