हापुड़, अगस्त 25 -- महिला पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने राजेंद्र नगर स्थित विनय वर्मा के निवास स्थान पर कृष्ण भगवान की छठी का उत्सव धूमधाम व भक्तिभाव से मनाई। इसमें कृष्ण जन्म की लीलाओं का वर्णन और मंचन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका महिला पतंजलि की अध्यक्ष आशा सोमानी रहीं। राजकुमारी ने कृष्ण का अभिनय किया और मीरा ने राधा रानी बनकर सबका मन मोह लिया। कृष्ण शर्मा ने यशोदा मैया का खूबसूरत अभिनय किया। अनीता, कमलेश, रानी, सीता, बरखा सभी ने कृष्ण लीला से संबंधित प्रस्तुतियां दीं। अंत में प्रसाद वितरण के साथ ही हेमलता गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विमला, सीता, लता, मंजू, सरोज, बीना, सुधा, बबली, लवी, लोकेश, शिखा, मधु, पूनम, पाठक, नीलम, अंजना, प्रभा, राखी, सुषमा, गीता, जितेश, कल्पना, अनीता, प्रीति आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...