देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। महिला पतंजलि योग समिति द्वारा दीन दयाल पार्क में गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु वंदना, यज्ञ, हवन करते हुए धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नीलम सिंह द्वारा शंखनाद करके किया गया। इस दौरान गुरु की महिमा का बखान एवं महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। गुरू पूर्णिमा महोत्सव में उपस्थित सभी बहनों ने अपने विचारों को रखते हुए कहा कि गुरु का स्थान सबसे सर्वोपरि है। उपस्थित महिलाओं ने इस पर की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राज्य कार्य कारिणी सदस्य कुसुम मिश्रा, जिला प्रभारी मंजुला बर्नवाल, अमृता, अनामिका, वंदना, श्वेता, नीलम सिंह, प्रियंका, किरन, रीना, पूर्ति आदि बहने उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...