कोडरमा, दिसम्बर 22 -- झुमरी तिलैया। झुमरी तिलैया महिला पतंजलि योग समिति, कोडरमा के तत्वावधान में योग, आयुर्वेद और स्वदेशी जीवनशैली को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रेरणादायक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें डोमचांच प्रखंड डोमचांच के ग्राम नावाडीह एवं ग्राम गुहदर के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में बहनों के साथ आत्मीय वातावरण में बैठक संपन्न हुई। बैठक में योग के महत्व, आयुर्वेदिक जीवनशैली और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर विशेष चर्चा की गई। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य कलावती देवी, जिला प्रभारी चंद्रलता बरनवाल, प्रखंड महिला प्रभारी शकुंतला मेहता व अशोक कुमार सभी योगी बहनों को संबोधित करते हुए आह्वान किया गया कि वे प्रखंड के हर गांव में स्वदेशी अपनाने का प्रचार-प्रसार करें और आयुर्वेद की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएं। वहीं महामंत्री लक्ष...