मुंगेर, सितम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार की देर शाम नगर के मारवाड़ी टोला स्थित होटल प्रज्ञा में महिला पतंजलि योग समिति मुंगेर की ओर से पारिवारिक डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, एसएसबी के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार, तारापुर विधायक की धर्मपत्नी रितु सिंह, महिला पतंजलि जिला प्रभारी स्मिता देवी, पूर्व मुख्य पार्षद दीपा केसरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का मार्गदर्शन और संचालन संजीव कुमार कर रहे थे। डिवाइन डांस एकेडमी के डायरेक्टर नितेश केसरी उर्फ गोलू के संयोजन में आयोजित पारिवारिक डांडिया महोत्सव में सरस्वती शिशु मंदिर झील पथ, कन्या मध्य विद्यालय, डीएम इंग्लिश स्कूल, डिवाइन डां...